Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Keshav Prasad Maurya called the meeting between Akhilesh Yadav and Ramji Lal Suman Nautanki

अखिलेश यादव, नौटंकी बंद करिए; आगरा में रामजी लाल सुमन से मुलाकात पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य

सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को रामजी लाल सुमन से मुलाकात करने आगरा पहुंचे। हालांकि इस मुलाकात को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि फर्जी पीडीए की हवा निकल गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आगराSat, 19 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
अखिलेश यादव, नौटंकी बंद करिए; आगरा में रामजी लाल सुमन से मुलाकात पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद बहस छिड़ गई है। इस बीच शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव रामजी लाल सुमन से मुलाकात करने आगरा पहुंचे। हालांकि इस मुलाकात को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि फर्जी पीडीए की हवा निकल गई है। सपा के गुंडे सिर्फ आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "अखिलेश यादव जी, नौटंकी बंद कीजिए। फर्जी PDA (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) की हवा अब निकल चुकी है। आगरा में अपने ही सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को वापस लेकर विवाद समाप्त किया जा सकता था, लेकिन आप और आपकी पार्टी के गुंडे सिर्फ आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। देश को तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति कीजिए, राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़िए! जातिवाद,परिवारवाद,तुष्टिकरण की राजनीति का युग ख़त्म हो चुका है। आपकी मानसिकता और साज़िश समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी बना रही है।"

ये भी पढ़ें:परिवारवादियों को स्वीकार्य नहीं, सबका साथ-सबका विकास, योगी ने विपक्ष पर कसा तंज
ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम के आदेश पर सपा नेता समेत 4 पर रिपोर्ट दर्ज, एक करोड़ हड़पने का आरोप

आगरा में अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले रामजी लाल सुमन से मुलाकात के दौरान अखिलेश ने कहा था कि करणी सेना नहीं, ये योगी की सेना है, जिसके लिए सरकार से फंडिंग हो रही है। मुखयमंत्री के स्वजातीय लोगों ने तलवारें, बंदूकें और डंडे लहराए। वह पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को डराना चाहते हैं। रामजी लाल सुमन के घर सोच-समझकर हमला हुआ था। ये साजिश के तहत हुई थी।

ये भी पढ़ें:दूल्हा-दुल्हन को मिला अनोखा गिफ्ट, स्टेज पर दोस्तों ने थमाया ‘नीला ड्रम’
ये भी पढ़ें:बारात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "सामाजिक न्याय का राज स्थापित हो इस संकल्प के साथ सपा सांसद रामजी लाल सुमन जी के मान-सम्मान और मनोबल की वृद्धि के लिए आज आगरा में पीडीए समाज स्वत: एकजुट हुआ। आगरा से आरंभ हुआ स्वाभिमान-स्वमान का ये पीडीए आंदोलन अपनी सरकार बनाकर ही संविधान, आरक्षण और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेगा और देश के राजनीतिक इतिहास में ‘आगरा आंदोलन’ के नाम से सफलतापूर्वक दर्ज और विख्यात होगा।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें