चलती ट्रेन से कूदा युवक, हालत गंभीर
Kausambi News - कनवार रेलवे स्टेशन के नजदीक एक युवक ने चलती ट्रेन से कूदकर गंभीर चोटें पाईं। 32 वर्षीय कीरत यादव, जो कानपुर में काम करता था, नींद में खागा स्टेशन पर नहीं उतर सका और कनवार के पास ट्रेन से कूद गया। उसे...

कनवार रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार की सुबह एक युवक चलती ट्रेन से कूद गया। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। फतेहपुर जनपद के काथू गांव का 32 वर्षीय कीरत यादव पुत्र कुलदीप कुमार कानपुर में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है। शनिवार की सुबह वह इंटरसिटी से घर के लिए निकला। उसे फतेहपुर के खागा रेलवे स्टेशन पर उतरना था। नींद लग जाने के कारण वह खागा में नहीं उतर सका। कनवार रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन धीमी होने पर नींद में चलती ट्रेन से कूद गया। दुर्घटना देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।