Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsYoung Man Found Unconscious with Severe Injuries Near Tanda Village Bridge Attempted Murder Suspected

बर्थ-डे पार्टी के लिए निकले युवक की हत्या का प्रयास

Kausambi News - टांडा गांव का 18 वर्षीय युवक राहुल साहू बर्थ-डे पार्टी में जाने के लिए घर से निकला था। शनिवार सुबह वह पुल के पास बेहोश मिला, सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। परिवार ने हत्या के प्रयास की आशंका जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
बर्थ-डे पार्टी के लिए निकले युवक की हत्या का प्रयास

बर्थ-डे पार्टी में जाने के लिए घर से निकला सैनी के टांडा गांव का एक युवक शनिवार की सुबह गांव के बाहर पुल के समीप बेहोश पड़ा मिला। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों के बीच प्रेम संबंधों को लेकर हत्या का प्रयास किए जाने की चर्चा है। हत्या के प्रयास की आशंका परिवार ने भी जाहिर की है। होश में न आने के कारण युवक खुद के साथ हुई घटना की जानकारी नहीं दे पाया है। उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। तहरीर लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। टांडा निवासी 18 वर्षीय राहुल साहू पुत्र पप्पू गुजरात के सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। लगभग दो माह पहले ही वह घर आया था। शुक्रवार की रात गांव में आयोजित एक बर्थ-डे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला। देर रात तक नहीं लौटा तो मां कौशल्या देवी ने फोन किया। मां के मुताबिक तब बेटे ने उससे स्थानीय चौराहे पर कुछ साथियों के साथ बैठे होने की बात कही थी। इसके बाद भी युवक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने सोचा कि वह आम दिनों की तरह चाचा मुकुंद के यहां सो गया होगा। इसी बीच शनिवार की सुबह गांव के बाहर खेतों की ओर गए लोगों ने देखा तो वहां पुल के समीप बेहोशी की हालत में पड़ा था। सिर और चेहरे पर किसी वजनी चीज से प्रहार किए जाने के निशान थे। उसके चाचा ने किसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी है। हत्या का प्रयास किए जाने की आशंका जरूर जताई है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि युवक के होश में आने पर बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद उसी हिसाब से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें