Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWater Supply Crisis in Ulaachupur Three Years Under Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन का काम तीन साल बाद भी अधूरा

Kausambi News - उलाचूपुर ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल का काम तीन साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीण पुराने कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 16 Feb 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन का काम तीन साल बाद भी अधूरा

सिराथू ब्लॉक के उलाचूपुर ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशन अन्तर्गत हर घर नल से जल का काम तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है। जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीण जर्जर कुएं का मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं कराया गया। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उलाचूपुर ग्रामसभा में 24 जनवरी 2021 को जल जीवन मिशन के तहत काम शुरू कराया गया था। ग्राम पंचायत के पांच गांव खालिसपुर, संजेती आमद करारी, छेरहा, लोखर चरावर, जरौहा के ग्रामीण पाइप लाइन से जलापूर्ति होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पा रहा। ग्रामीणों की मानें तो अभी तक जल जीवन मिशन की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। घरों के बाहर एक साल पहले ठेकेदार ग्राम प्रधान के साथ घर-घर नल कनेक्शन करके चले गए। इससे आज तक बूंद भर पानी नसीब नहीं हो सका है। पानी की टंकी का निर्माण मौजूदा समय में बंद है। गांव में लगे सरकारी पुराने नल या तो रिबोर लायक हैं या फिर अन्य किसी खराबी से बंद पड़े हैं। सचिन गौतम की माने तो उलाचूपुर में पेयजल की समस्या गंभीर है। वहीं कार्यदायी संस्था द्वारा खोदी गई गांव की सड़के अलग परेशानी पैदा कर दी हैं। ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

मामला जानकारी में है। पिछली बैठक में कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार को निर्देशित किया गया था। अभी तक प्रगति रिपोर्ट नहीं मिली है। जल जीवन मिशन के कार्यों की मानीटरिंग लगातार की जा रही है। जल्द ही कार्य को पूरा कराया जाएगा।

अजीत श्रीवास्तव, सीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें