Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Clash in Pathrawan Village Leads to Injuries of 10 People Police Investigation Underway

दो पक्षों में चटकी लाठी, पूर्व प्रधान समेत 10 जख्मी

Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के पथरावां गांव में रविवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इस घटना में पूर्व प्रधान समेत 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की गंभीर हालत को देखते...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में चटकी लाठी, पूर्व प्रधान समेत 10 जख्मी

सैनी थाना क्षेत्र के पथरावां गांव में रविवार दोपहर मामूली बात पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में पूर्व प्रधान समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें गंभीर हालत देख तीन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों के तहरीर लेकर पुलिस जांच कर रही है। काजीपुर मजरा पथरावां गांव के पूर्व प्रधान बचान सिंह यादव पुत्र राधेश्याम के भाई कुलवंत सिंह रविवार दोपहर किसी काम से अलीपुर जीता बाजार गए थे। लौटते वक्त गांव में पड़ोस के सचिन पुत्र महेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल से उनकी बाइक में टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। मारपीट में पूर्व प्रधान के साथ उनकी पत्नी विमला देवी, भतीजे पप्पू यादव, भयाहू अंजू देवी को चोटें आई हैं। वहीं, दूसरी तरफ से कल्लू सिंह पुत्र रामस्वरूप, भूप सिंह पुत्र रामपति, इंद्रराज पुत्र छोटे, महेंद्र सिंह, सचिन और केला देवी घायल हैं। पूर्व प्रधान बचान सिंह, पप्पू सिंह व भूप सिंह को गंभीर हालत देख कड़ा सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कड़ा धाम इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें