Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Clash Between Two Groups in Manjhpur Seven Injured Police Investigating

दो पक्षों में चली लाठियां, सात घायल

Kausambi News - नगर पालिका परिषद मंझनपुर के चक नगर द्वितीय मोहल्ले में गैस पाइप लाइन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 24 Feb 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में चली लाठियां, सात घायल

नगर पालिका परिषद मंझनपुर के चक नगर द्वितीय मोहल्ले में रविवार को मामूली बात पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में सात लोग जख्मी हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चक नगर द्वितीय मोहल्ला निवासी राजेश कुमार व महेंद्र के बीच रविवार को गैस पाइप लाइन बिछाने की मामूली बात को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे से लैश होकर मौके पर आ गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। राजेश का आरोप है कि विपक्षी महेंद्र, उसके भाई जितेंद्र, नरेंद्र व बहन ऊषा देवी ने उसके भाई लवलेश, सुरेश और भाभी संगीता को पीटकर जख्मी कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के महेंद्र का आरोप है कि राजेश, उसके भाई लवलेश, भुइरा व भतीजे कल्लू ने उसे तथा उसके भाई नरेंद्र, संजय, बहन ऊषा को पीटा है। मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि क्रॉस केस दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें