Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolence Erupts Over DJ Dispute During Wedding in Manjhanpur

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में क्रॉस केस दर्ज

Kausambi News - मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक शादी के दौरान डीजे के विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई। 14 फरवरी को नरेश ने अपनी बेटी को बुलाने के लिए डीजे बैंड का आयोजन किया, लेकिन स्थानीय बिंदेश्वरी ने जातिसूचक शब्दों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 16 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में क्रॉस केस दर्ज

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी निवासी नरेश पुत्र मेड़ई ने बताया कि सात फरवरी को उसने अपनी बेटी की शादी कोखराज के मझियावां गांव में मनोज कुमार पुत्र रामलाल से की थी। पीड़ित की मानें तो 14 फरवरी को वह रिश्तेदारों के साथ डीजे बैंड लेकर बेटी को बुलाने गया था। गांव पहुंचने पर वहीं के रहने वाले बिंदेश्वरी अपनी पत्नी रीता के साथ बाइक से उसी रास्ते से निकलने लगे। उनको रास्ता दे दिया गया। इसके बाद भी उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए डीजे बंद करने के लिए कहा। मना करने पर छह-सात लोगों को बुला लिया। इसके बाद विपक्षियों ने लाठी-डंडे व रिवॉल्वर से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित के साथ उसके रिश्तेदार जगदीश, मोनू, नीरज व आकाश को भी पीटा। वहीं, दूसरी ओर से बिंदेश्वरी का कहना है कि विपक्षी डीजे की धुन पर पूरी रोड पर नाच रहे थे। सभी नशे में धुत थे। रास्ता देने के लिए कहने पर उन लोगों ने उनकी व भतीजे संदीप की पिटाई की। बिंदेश्वरी की तहरीर पर मनोज कुमार और उसके भाई मुकेश समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें