Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsUP Board Exam 2025 Preparations Complete 44 653 Candidates Registered

84 केंद्रों पर 44653 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान

Kausambi News - यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 84 केंद्रों पर परीक्षा 23,711 हाईस्कूल और 20,942 इंटरमीडिएट छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सख्त उपाय किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
84 केंद्रों पर 44653 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान

यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। डीआईओएस कार्यालय परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सोमवार से जिले के 84 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 44 हजार 653 परीक्षार्थी इम्तिहान के लिए पंजीकृत हैं। इससे पहले रविवार को भी डीएम ने नकल विहीन परीक्षा कराने का आदेश जारी किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सच्चिदानंद यादव ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में बनाए गए सभी 84 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, फर्नीचर, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि का इंतजाम कर लिया गया है। सोमवार को पहली पाली में सुबह 8:30 से 11: 45 बजे तक हाईस्कूल की और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5: 15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। दोनों ही कक्षाओं की पहले दिन हाईस्कूल की ही परीक्षा है। इम्तेहान के लिए हाईस्कूल में 23 हजार 711 व इंटरमीडिएट में 20 हजार 942 कुल 44 हजार 653 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीआईओएस के मुताबिक परीक्षा सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन कराने के लिए 84 केंद्र व्यवस्थापक, 84 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा 84 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं तीन जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित डीआईओएस दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। नकल रोकने के लिए छह सचल दल का भी गठन किया गया है।

स्कूल -कॉलेजों में दिनभर की जाती रहीं तैयारियां

यूपी बोर्ड परीक्षा से ठीक एक दिन पहले रविवार को स्कूल-कॉलेजों में दिनभर तैयारियों का दौर चला। सीटिंग प्लॉन तैयार कर उसे सीट पर चस्पा कराया गया। पहले दिन की परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। चेकिंग प्वाइंट को दुरुस्त किया गया। केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रधानाचार्यों व अन्य शिक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान सकुशल परीक्षा संपन्न कराने की योजना बनाई।

छुट्टी के बावजूद डीआईओएस कार्यालय में रही चहल पहल

डीआईओएस कार्यालय रविवार को छुट्टी के बाद भी गुलजार रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सच्चिदानंद यादव खुद दफ्तर में बैठे रहे। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रवेश पत्र नहीं मिलने आदि की समस्याएं लेकर कई छात्र व अभिभावक आए। सभी की समस्या का समाधान किया गया। कार्यालय में तैनात सभी बाबू पूरे दिन काम करते नजर आए। किसी को मिनट भर की फुर्सत नहीं मिली।

नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारी प्रशासन ने कर रखी है। किसी भी केंद्र से नकल की शिकायत मिली तो उसे डिबार किया जाएगा। जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

- मधुसूदन हुल्गी, डीएम

केंद्र व्यवस्थापकों के साथ अन्य जिम्मेदारों संग पहले ही बैठक की जा चुकी है। सभी को परीक्षा की सुचिता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों की अनदेखी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

- डॉ. सच्चिदानंद यादव, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें