25 घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति, पानी को तरसे
Kausambi News - करारी के इंद्रा नगर में मंगलवार शाम एक ट्रक की टक्कर से ट्रांसफॉर्मर और विद्युत पोल टूट गए। इससे टाउन के एक तिहाई हिस्से की विद्युत आपूर्ति 25 घंटे तक ठप रही। नागरिकों को पानी की किल्लत का सामना करना...
मंझनपुर, संवाददाता। करारी कस्बे के इंद्रा नगर मोहल्ले में लगा ट्रांसफॉर्मर और विद्युत पोल मंगलवार की शाम ट्रक की टक्कर से टूट गया। इसके चलते टाउन के एक तिहाई हिस्से की आपूर्ति करीब 25 घंटे तक ठप रही। नतीजतन बूंद-बूंद पानी के लिए नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
करारी के इंद्रा नगर मोहल्ले में लगे ट्रांसफॉर्मर से इंद्रा नगर, कृष्णा नगर, चक हिंगुई व गुलाम नूर का पूरा में विद्युत आपूर्ति की जाती है। मंगलवार की शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे खंभा टूट गया और उसमें बंधा ट्रांसफॉर्मर नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने के कारण ट्रांसफार्मर की बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही तेल भी बह गया। इसी के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मौसम ठंडा होने के कारण लोगों को अधिक परेशानी तो नहीं हुई। जिनके घरों में इनवर्टर का इंतजाम नहीं है अथवा इनवर्टर ने जवाब दे दिया था, उनके यहां शाम होते ही अंधेरा छा गया। सबसे ज्यादा किल्लत पेयजल की रही। कई लोगों के घरों में तो बुधवार की सुबह दैनिक क्रिया तक के लिए पानी नहीं था। रोजमर्रा के कामों के लिए दूसरे वार्डों से भरकर पानी लाया गया। कुछ लोगों के घरों में लगे सोलर पैनल से सबमर्सिबल चलता है, ऐसे लोगों का सबमर्सिबल भी सहारा बना। कई तो पानी के अभाव में पूरे दिन बिना नहाए ही रहे। कर्मचारियों ने बुधवार की शाम लगभग सात बजे 25 घंटे बाद नया खंभा और ट्रांसफॉर्मर ठीक कर आपूर्ति बहाल की। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।