Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTrain Accident Claims Life of Mentally Unstable Woman near Shujatpur Station

ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत

Kausambi News - रविवार सुबह कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आकर मारी गई। मृतका की पहचान नहीं हो सकी। वह पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में घूम रही थी और उसकी मानसिक हालत ठीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत

कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास घटैयापर गांव के सामने रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 45 वर्षीय महिला पिछले दो-तीन दिनों से आसपास के क्षेत्र में घूम रही थी। कुछ लोगों ने उसे खाना भी दिया था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी। साथ में शॉल भी ओढ़ रखा था। रविवार को सुबह 8:30 बजे डाउन लाइन पर कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेन संख्या 12582 की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। शहजादपुर चौकी प्रभारी मनीष पाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें