Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Death of Youth from Saini Village in Karnataka Due to Work Accident

कौशाम्बी के युवक की कर्नाटक में मौत

Kausambi News - सैनी गांव के 32 वर्षीय मोनू पाल की कर्नाटक में हाइड्रोजेटिंग कंपनी में काम करते समय मशीन का पाइप फटने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मोनू तीन साल पहले शादी कर चुका था और चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 25 Feb 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
कौशाम्बी के युवक की कर्नाटक में मौत

सैनी गांव निवासी एक युवक की सोमवार शाम कर्नाटक में मौत हो गई। हाइड्रोजेटिंग कंपनी में काम करते वक्त मशीन का पाइप फटने से वह मौत का शिकार हुआ। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सैनी गांव निवासी 32 वर्षीय मोनू पाल पुत्र प्रकाश पाल गांव में ही रहकर नाश्ते की दुकान चलाता था। दुकान कम चलने पर करीब तीन महीने पहले वह कर्नाटक के कोल्हापुर चला गया था। वहां हाइड्रोजेटिंग कंपनी में काम करता था। सोमवार की शाम करीब छह बजे कार्य करने के दौरान मशीन का प्रेशर पाइप फट गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। साथी कर्मचारियों ने उसको पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात मौत हो गई। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मोनू चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। परिवार वाले शव लाने के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें