रूट पर्यवेक्षक और आईजी ने देखी यातायात व्यवस्था
Kausambi News - प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होने के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई है। आईजी प्रयागराज और अन्य अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के साथ नरमी से पेश आने...
प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होने के साथ अब यातायात व्यवस्था पटरी पर आ गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी भी गंभीर हैं। शनिवार की रात रूट पर्यवेक्षक के बाद रविवार को दिन में आईजी प्रयागराज ने भी कोखराज के सकाढ़ा प्वाइंट पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ की पुलिस महानिरीक्षक और रूट पर्यवेक्षक मंजिल सैनी शनिवार की रात कोखराज पहुंचीं। उन्होंने सकाढ़ा और रोही डाइवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया। इसके बाद रविवार की दोपहर आईजी प्रेम गौतम ने भी इन्हीं स्थानों पर पहुंचकर डाइवर्जन व यातायात व्यवस्था देखी। साथ में एसपी बृजेश श्रीवास्तव और एएसपी राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने डाइवर्जन प्वाइंट पर ड्यूटी में लगे जवानों से कहा कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की अभद्रता नहीं होनी चाहिए। उनके साथ नरमी से पेश आया जाए। यदि किसी परिस्थिति में उनका वाहन होल्डिंग एरिया में रोकना पड़े तो इसकी सभी को तरीके से जानकारी दी जाए। आग्रह किया जाए कि वाहनों का दबाव कम होते ही महाकुम्भ जाने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में यातायात पूर्णतः सामान्य और सुचारू रूप से चल रहा है। श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। ड्रोन से भी लगातार यातायात व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।, वहीं दूसरी ओर सिराथू प्रतिनिधि के अनुसार कड़ा के लेहदरी बार्डर पर भी पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया है। कुबरी घाट पर महाशिवरात्रि को देखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।