Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeen Abduction Case Girl Lured by Young Man Family Threatened
पिता-पुत्रों पर किशोरी के अपहरण का केस
Kausambi News - पइंसा थाना क्षेत्र के एक युवक ने आरोप लगाया है कि मंझनपुर के युवक ने उसकी 17 वर्षीय बहन को प्रेम जाल में फंसा कर भगा लिया। बहन नकदी और गहने लेकर गई है। आरोपी के परिवार ने पीड़ित को गाली-गलौज करते हुए...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 April 2025 04:32 PM

पइंसा थाना क्षेत्र के व्यक्ति का आरोप है कि मंझनपुर इलाके के युवक ने उसकी 17 वर्षीय बहन को प्रेम जाल में फंसा लिया था। 15 अप्रैल को झांसा देकर बहन को भगा ले गया। बहन अपने साथ नकदी और गहने भी लेकर गई है। पीड़ित की मानें तो इसका उलाहना देने पर आरोपी के पिता व भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक, उसके दो भाइयों व पिता के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।