गंगा में डूबे युवक का पांचवें दिन भी पता नहीं
Kausambi News - फतेहपुर के नरेंद्र कुमार ने बीमारी से परेशान होकर गंगा में छलांग लगाई। 32 वर्षीय युवक का अहमदाबाद में गुर्दे का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद दर्द से तंग आकर उसने कड़ा के कुबरी घाट पर आत्महत्या की...

बीमारी से परेशान होकर कड़ा के कुबरी घाट पर गंगा में छलांग लगाने वाले फतेहपुर निवासी युवक का रविवार को पांचवें दिन भी सुराग नहीं लग सका। स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार उसे खोजने का प्रयास कर रही है। फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के बैरागी गांव का 32 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र विनोद कुमार अहमदाबाद में रहकर कपड़ों की सिलाई का काम करता था। वह गुर्दे की बीमारी से परेशान था। कुछ दिन पहले अहमदाबाद में उसका ऑपरेशन हुआ था। दो दिन पहले ऑपरेशन के बाद डाली गई एक नली पीठ की तरफ निकल आई थी। जिससे उसको तेज दर्द हो रहा था। बीमारी से तंग आकर बुधवार की सुबह उसने कड़ा के कुबरी घाट पर गंगा में छलांग लगा दी थी। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से रविवार को पांचवें दिन भी तलाश कराई गई। सुराग नहीं लगा। उधर, युवक के नहीं मिलने से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।