सर्किल रेट में वृद्धि को लेकर एसडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक
Kausambi News - शनिवार को तहसील चायल के सभागार में एसडीएम आकाश सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ सर्किल रेट वृद्धि पर बैठक की। अधिवक्ताओं ने आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूमि के सर्किल रेट में वृद्धि का विरोध किया और कृषि...
तहसील चायल सभागार में शनिवार को एसडीएम ने सभागार में अधिवक्ताओं संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से सर्किल रेट वृद्धि को लेकर चर्चा किया। बैठक में तहसील बॉर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम आकाश सिंह ने बैठक में अधिवक्ताओं से कृषि, आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक आदि भूमि के बारे में जानकारी ली। सर्किल रेट वृद्धि पर चर्चा करते हुए उनसे सुझाव मांगे। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सर्किल रेट वृद्धि को लेकर विरोध जताते हुए कहा कि आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूमि का पहले से ही सर्किल रेट अधिक है। कृषि योग्य भूमि पर मामूली सर्किल रेट बढ़ाया जा सकता है। आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूमि पर सर्किल रेट बढ़ाये जाने पर उन्होंने कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी है। एसडीएम ने कहा कि वह डीएम से सर्किल रेट वृद्धि पर चर्चा कर जल्द ही दोबारा बैठक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।