Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Prepare for Peaceful Celebration of Shivratri Ramadan Holi and Eid in Pipri

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: सीओ

Kausambi News - पिपरी पुलिस ने शिवरात्रि, रमजान, होली और ईद उल फितर के पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कमर कस ली है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
 सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: सीओ

शिवरात्रि, रमजान, होली और ईद उल फितर के पर्व को देखते हुए पिपरी पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर रविवार को थाना परिसर में सीओ सतेंद्र तिवारी और नायब तहसीलदार सौरभ सिंह ने सम्भ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान आगामी पर्वों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक के दौरान सीओ सतेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने अभी से ही शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया गया है। यदि कोई असामाजिक तत्क सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी बीट सिपाही और हल्का दरोगाओं को निर्देशित किया कि वह सभी सर्व धर्म गुरुओं को विश्वास में लेते हुए आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करने का काम करें। सीओ ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि यदि नशे में वाहन चलाने या दो से अधिक व्यक्तियों को बाइक पर सवार देखें तो वाहन का तुरंत चालान करें। इसके अलावा मंदिर में पूजा-पाठ में खलल डालने वालों की सूचना पुलिस को दे। नायब तहसीलदार सौरभ सिंह ने बताया कि होलिका दहन में किसी का नुकसान नहीं करें। यदि होलिका रखने का कोई विवाद है तो उसे अभी से ही राजस्व विभाग को इसकी जानकारी दें। इंस्पेक्टर शिवचरन राम ने आपसी सौहार्द के साथ त्यौहारों को मनाने की अपील करते हुए कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप लोग अपने कस्बा व क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता न फैलने दें और किसी भी तरह की अफवाहों पर भी ध्यान न दें। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी किसी भी तरह की ऐसी पोस्ट जिससे माहौल खराब हो जाए उसको करने से मना किया। इस मौके पर इरफान बोस, अकील चौधरी, चेयरमैन अमर सिंह, प्रतिनिधि मो.तलहा, मो.अकील चौधरी उर्फ तन्नू, मो.शाहरुख, सुखलाल यादव, तौसीफ अहमद, मो.ताहिर, शुभम सिंह, सर्वजीत सिंह, राज सिंह और राकेश पाल आदि सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें