Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice File Case Against 16 in Brawl Over Road Accident in Kajibpur Serious Injuries Reported

पूर्व प्रधान समेत 16 के खिलाफ मारपीट का मुकदमा

Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के काजीपुर पथरावां गांव में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच सड़क दुर्घटना को लेकर मारपीट हुई। पूर्व प्रधान बचान सिंह और उनके परिवार पर हमला हुआ, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 24 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधान समेत 16 के खिलाफ मारपीट का मुकदमा

सैनी थाना क्षेत्र के काजीपुर पथरावां गांव में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 16 लोगों के लिए मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व प्रधान सहित दो गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इंस्पेक्टर ने विवेचना व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। काजीपुर पथरावां निवासी सौरभ सिंह ने बताया कि उसके पिता बचान सिंह पूर्व प्रधान हैं। पीड़ित की मानें तो रविवार की सुबह वह सड़क दुर्घटना के एक मामले की शिकायत करने पथरावां पुलिस चौकी गया था। इस दौरान पिता बचान सिंह दरवाजे पर बैठे थे। पीड़ित का आरोप है कि तभी विपक्षी अभय प्रताप यादव ने पिता के ऊपर फरसे से हमला कर दिया। शोरगुल सुन मां व भाई पप्पू पहुंचे तो आरोपी अभय ने अपने परिवार के कुलदीप, जयदीप, प्रदीप पुत्रगण कल्लू व पियूष के साथ मिलकर लाठी-डंडे से मां-भाई को भी पीट दिया। शिकायत सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से हरिश्चंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान बचान सिंह, नेम सिंह, भीम सिंह, शिव बचान सिंह, प्रहलाद, कुलवंत, कोमल, नेवल, सौरभ, धर्मेंद्र, सुनील, शैलेश व चंद्र ने उसके घर पर चढ़कर लाठी, डंडे व फरसे से हमला कर परिवार के भूपसिंह, इंद्राज, रामपित, छोटेलाल, महेंद्र, सचिन और केला देवी को घायल किया था। पुलिस ने हरिश्चंद्र की तहरीर पर भी केस दर्ज कर लिया है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा सड़क दुर्घटना को लेकर हुआ था। क्रॉस केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें