किताबी ज्ञान के साथ संस्कार देना भी है जरूरी-बीईओ
Kausambi News - खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने सिराथू में शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने शिक्षकों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान देने का आग्रह किया। निपुण भारत अभियान के तहत बुनियादी साक्षरता और...
खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शनिवार को सिराथू स्थित खंड शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों के साथ मासिक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान व संस्कार दिये जाने का आवाहन किया। बीआरसी सिराथू में शनिवार को निपुण भारत अभियान के तहत मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। बैठक में शिक्षकों को बच्चों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने, सीखने के अंतराल को पहचानने और प्रभावी शिक्षण रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षकों को यू डाइस पर शत-प्रतिशत डाटा एंट्री के संदर्भ में निर्देश देते हुए अधिक से अधिक नामांकन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक शिक्षक कम से कम 10 नवीन नामांकन का लक्ष्य रखें और इसे हर हाल में प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण घर बिना सर्वे के नहीं छूटना चाहिए। जहां कहीं भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय चल रहे हैं उनकी सूचना यदि प्राप्त होती है तो तत्काल अवगत करायें, ताकि समस्त बच्चों को मेनस्ट्रीमिंग से जोड़ा जा सके। विद्यालयों में विकसित स्मार्ट क्लास लर्निंग कॉर्नर, खेलकूद के इंस्ट्रूमेंट का अधिकाधिक प्रयोग करायें। इसके अलावा छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में 192 प्रधानाध्यापकों के सापेक्ष समस्त प्रधानाध्यापक या फिर उनके प्रतिनिधि के रूप में सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।