बैठक कर बनाई निपुण विद्यालय बनाने की रणनीति
Kausambi News - मंझनपुर के गड़रियन का पूरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें निपुण विद्यालय के सर्वोत्तम अभ्यास, डिजिटल अटेंडेंस, और आगामी...
मंझनपुर बीआरसी क्षेत्र के गड़रियन का पूरा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संकुल के अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने की। इसमें महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में चर्चा की गई। शिक्षक देवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि टीम बिल्डिंग गतिविधि, निपुण विद्यालयों के सर्वोत्तम अकादमिक अभ्यास, हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड से संबंधित, डिजिटल अटेंडेंस, एमडीएम एवं समर्थ एप पर दिव्यांग छात्रों की उपस्थिति, निपुण विद्यालय आकलन, आगामी प्रशिक्षण, इको क्लब गठन एवं क्रियान्वयन, फाइव प्वाइंट टूल किट का प्रयोग, स्मार्ट क्लॉस एवं टैबलेट के उपयोग, कंपोजिट ग्रांट के शासन के निर्देशानुसार ससमय उपभोग आदि विषयों पर खुलकर रायशुमारी की गई। निपुण विद्यालय बनाने की रणनीति भी तैयार की गई। इस मौके पर एआरपी राजकिशोर शुक्ला, कृष्ण राज सिंह, अनुपम गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।