Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsLocal Strongmen Block Drainage and Interlocking in Basuhar Village Victim Appeals to Authorities

दबंग न इंटरलॉकिंग बनने दे रहे न नाली

Kausambi News - ग्रामसभा बसुहार के खरसेन का पूरा में एक व्यक्ति के दरवाजे पर गांव के दबंग नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग में बाधा डाल रहे हैं। ग्राम प्रधान और सचिव भी विरोध नहीं कर पा रहे। पीड़ित ने एडीओ पंचायत से लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
दबंग न इंटरलॉकिंग बनने दे रहे न नाली

विकास खंड नेवादा के ग्रामसभा बसुहार के मजरा खरसेन का पूरा में एक व्यक्ति के दरवाजे गांव के दबंग न तो इंटरलॉकिंग लगने दे रहे हैं और न ही घर के पानी निकासी के लिए नाली बनने दे रहे हैं। मामले में ग्राम प्रधान व सचिव भी विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। थकहारकर पीड़ित ने मामले की शिकायत एडीओ पंचायत से लेकर मुख्यमंत्री तक से की है। एडीओ पंचायत, डीएम व मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में खरसेन का पूरा निवासी अरविंद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा राज्य वित्त से नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है। गांव के दबंगों द्वारा उनके घर के सामने नाली व इंटरलाकिंग नहीं लगने दी जा रही है। बताया कि आरोपियों द्वारा उसके घर का पानी नाली में बहाने को लेकर रोका जा रहा है। मामले में बीडीओ नेवादा ने प्रधान व सचिव को लिखित रूप से 17 फ़रवरी को निर्देशित किया था कि नाली बना दी जाय। बावजूद इसके ग्राम प्रधान व सचिव दबंगों के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं। अफसरों से शिकायत करने के बाद भी न्याय नहीं मिलने से पीड़ित हैरान-परेशान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें