Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsInauguration of Modern Facilities at KPS Bheti School Enhances Learning Experience

किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें: संजय

Kausambi News - महगांव के केपीएस भीटी स्कूल में नए एक्टिविटी हॉल, आधुनिक लाइब्रेरी, उन्नत फिजिक्स लैब और हाईटेक कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को नई गतिविधियों के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें: संजय

महगांव स्थित केपीएस भीटी स्कूल में नए एक्टिविटी हॉल, आधुनिक लाइब्रेरी, उन्नत फिजिक्स लैब और हाईटेक कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन व पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों को अब नई गतिविधियों के माध्यम से सीखने का बेहतर मौका मिलेगा। संजय गुप्ता ने कहा की हमारा प्रयास है कि केपीएस भीटी के छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि प्रयोगों और नई गतिविधियों के माध्यम से नई ऊंचाइयों तक पहुंचें। इससे पूर्व स्कूल के बच्चों ने इलेक्ट्रॉनिक कार और बाइक के साथ मंच पर एंट्री लेकर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं नर्सरी के बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों के परिधान और संगीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया। कक्षा सात की गरिमा पांडेय ने रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी के अद्भुत वचनों का सजीव प्रस्तुतीकरण किया। इसी क्रम में संस्थान की वाइस चेयरपर्सन सपना गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि एक मजबूत बौद्धिक आधार बनाना है। कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक मिश्र, कोआर्डिनेटर नितेश सिंह, दीपक खरवार, राहुल सिंह, शशांक श्रीवास्तव, भजनीश, विकास पाण्डेय, सतेंद्र, प्रगति, सुचिता, साजिया, अनुराधा, डांस कोरियोग्राफर दीपक, शमशेर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें