Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFatal Bike Collision in Kaushambi One Dead Two Injured

बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो जख्मी

Kausambi News - कौशाम्बी में मुस्तफाबाद गांव के पास सोमवार शाम को बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भंवर सिंह की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई। दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 24 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो जख्मी

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के समीप सोमवार शाम बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि, दो अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कौशाम्बी के मुड़िया डोली (गोंइठा) गांव का 35 वर्षीय भंवर सिंह पुत्र रामचंद्र यादव मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले ही वह घर आया था। सोमवार की शाम किसी काम से बाइक से मुस्तफाबाद जा रहा था। मुस्तफाबाद के समीप ही सामने से आए बाइक सवारों से उसकी भिड़ंत हो गई। उस बाइक पर सरायअकिल के चुन्नी का पूरा निवासी संदीप पुत्र शारदा प्रसाद व धर्मवीर पुत्र रामचंद्र सवार थे। टक्कर होते ही दोनों बाइक पर सवार सभी लोग गिरकर घायल हो गए। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सरायअकिल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने भंवर सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। युवक की मौत के बाद पत्नी शिला देवी व सात वर्षीय बेटी खुशी की रो-रोकर हालत खराब है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें