Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsExam Chaos Students Demand Cancellation After Wrong Paper Distribution

पेपर बदलने से नाराज परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन

Kausambi News - परीक्षा के पहले दिन, बरैसा के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में इंटरमीडिएट के छात्रों को हिंदी सामान्य की जगह हिंदी कला वर्ग का पेपर दिया गया। नाराज छात्रों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर डीएम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 26 Feb 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
पेपर बदलने से नाराज परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन

परीक्षा के पहले ही दिन भारी गड़बड़ी हो गई। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा के सेंटर में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को हिंदी सामान्य की जगह हिंदी कला वर्ग का पेपर दे दिया गया। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से मिलकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग की। देवशरण स्मारक इंटर कालेज देवरा के इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का सेंटर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा में गया हुआ है। सोमवार को परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को हिंदी सामान्य का पेपर देने के बजाय उनको हिंदी कला वर्ग का पेपर दिया गया। इस पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी किसी ने कोई बात नहीं सुनी। इस दौरान परीक्षार्थी खासा परेशान रहे। जानकारी होने के बाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने उनको दूसरा प्रश्न पत्र मुहैया कराया था। मंगलवार को परीक्षार्थी जिला मुख्यालय आए। कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के बाद परीक्षार्थी डीएम से मिले। पूरे मामले की जानकारी डीएम को देते हुए परीक्षार्थियों ने मांग उठाई की उनकी हिंदी की परीक्षा निरस्त की जाए।

अभाविप ने भी उठाई परीक्षा निरस्त करने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शिवबाबू चौधरी और विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि लापरवाही की वजह से परीक्षार्थियों को नुकसान हुआ है। अधिकारियों को चाहिए की उनकी परीक्षा निरस्त की जाए और दूसरी परीक्षा कराई जाए। यह परीक्षार्थियों के भविष्य का सवाल है। बताया कि इस मामले को लेकर वह बुधवार को कलक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे।

प्रश्न पत्र कम पड़ने पर 10 से 15 मिनट के लिए परीक्षा बाधित हुई थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र बंटवाए हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय भी दिया गया था।

मधुसूदन हुल्गी-डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें