Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsEid Festival Dispute Leads to Assault in Sirathu Police Investigate

युवक की पिटाई के मामले में केस दर्ज

Kausambi News - सिराथू में तौसीफ अहमद ने ईद के लिए कपड़ा सिलवाने के लिए अनीस अंसारी की दुकान पर दिया था। अनीस ने समय पर सिलाई नहीं की। जब तौसीफ के पिता ने पैसे मांगे, तो अनीस और उसके बेटों ने उन पर हमला किया। तौसीफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
युवक की पिटाई के मामले में केस दर्ज

सिराथू कस्बा निवासी तौसीफ अहमद ने बताया कि उसने स्थानीय बाजार में अनीस अंसारी की दुकान पर ईद के त्योहार पर कपड़ा सिलने के लिए दिया था। अनीस ने त्योहार पर कपड़ा सिलकर नहीं दिया। पीड़ित की मानें तो 19 अप्रैल की शाम उसके पिता नसीम खरीदारी करने बाजार गए थे। वहां टेलर अनीस व उसके दो बेटे फहाद और सुम्मान पिता से सिलाई का रुपया मांगने लगा। बाद में देने की बात कहने पर पिता के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। अभी भी इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें