Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDPRO Anil Kumar Singh Inspects Schools and Centers in Nevada Block Issues Ultimatum for Irregularities

निरीक्षण में मिली खामियां, दूर करने का निर्देश

Kausambi News - जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने नेवादा ब्लॉक के पुरखास और भगवानपुर बहुंगरा ग्रामसभा का निरीक्षण किया। उन्हें विद्यालय, आंगनबाड़ी और आरआरसी में कई अनियमितताएं मिलीं। उन्होंने गांवों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में मिली खामियां, दूर करने का निर्देश

जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को नेवादा ब्लॉक के पुरखास व भगवानपुर बहुंगरा ग्रामसभा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें विद्यालय, आंगनबाड़ी, आरआरसी समेत कई जगहों पर अनियमितताएं देखने को मिली। खामियों को ठीक कराने के लिए उन्होंने दोनो गांवों के सचिवों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। डीपीआरओ सबसे पहले पुरखास गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय को देखा। विद्यालय में कायाकल्प के तहत कराया गया कार्य ठीक नहीं मिला। फर्स टूटी पाई गई तो नलों की टोटियां गायब मिली। इसके अलावा मिड-डे मिल शेड व स्मार्ट क्लास निर्माण का कार्य अधूरा पाया गया। इसी तरह सीएससी (सहज जन सेवा केंद्र) में माह भर में मात्र सर्विस पाई गई। दो वर्ष पूर्व बनी प्लास्टिक यूनिट भी देखरेख के आभाव में ध्वस्त हो गई। खामियों को गम्भीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान अजय पाल व पंचायत सचिव रामकृत राम को तीन दिन के भीतर खामियों को दुरुस्त कराने का अल्टीमेटम दिया। यहां के बाद वह ग्राम सभा भगवानपुर बहुंंगरा पहुंचे। यहां पर आरआरसी का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि सेंटर का संचालन पूरी तरह से बंद है। घटिया निर्माण सामग्री के चलते फर्स भी टूटी पड़ी है। यहां पर बना शोकपिट चोक है और आरआरसी जाने के लिए रास्ता भी ऊबड़-खाबड़ है। मामले में डीपीआरओ ने सचिव जय सिंह को चेतावनी देते हुए तीन दिन के भीतर खामियों को ठीक कराकर आरआरसी संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें