जसुनवाई के दौरान डीएम ने छात्रा को दिया टैबलेट
Kausambi News - गुरुवार को जन सुनवाई के दौरान, गरिमा, जो कि हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज की छात्रा है, ने डीएम से चोरी की शिकायत की। डीएम ने उसे पढ़ाई में मदद के लिए एक टैबलेट दिया और सभी आवश्यक संसाधनों का आश्वासन दिया।...

गुरुवार को कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई के दौरान हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज भारवारी की कक्षा 11 की छात्रा गरिमा निवासी रामपुर सुहेला डीएम से घर में चोरी की शिकायत करने आई थी। इस दौरान डीएम ने छात्रा को टैबलेट देकर उत्साहवर्धन किया। प्रर्थना प्रत्र देकर छात्रा ने डीएम को बताया कि उसके घर में चोरी हो गयी थी। इसके चलते पढाई करने में असुविधा हो रही है। उसके पास न तो मोबाइल है और न लैपटाप है। इस पर डीएम ने छात्रा गरिमा को पढ़ाई करने के लिए टैबलेट दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शासन से अनुमन्य सभी व्यवस्थाएं छात्रा को मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया। डीएम के हाथो टैबलेट मिलते ही मायूस छात्रा का चेहरा खिल उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।