Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Supports Student with Tablet After Theft Complaint

जसुनवाई के दौरान डीएम ने छात्रा को दिया टैबलेट

Kausambi News - गुरुवार को जन सुनवाई के दौरान, गरिमा, जो कि हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज की छात्रा है, ने डीएम से चोरी की शिकायत की। डीएम ने उसे पढ़ाई में मदद के लिए एक टैबलेट दिया और सभी आवश्यक संसाधनों का आश्वासन दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 17 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
जसुनवाई के दौरान डीएम ने छात्रा को दिया टैबलेट

गुरुवार को कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई के दौरान हुबलाल इण्टरमीडिएट कालेज भारवारी की कक्षा 11 की छात्रा गरिमा निवासी रामपुर सुहेला डीएम से घर में चोरी की शिकायत करने आई थी। इस दौरान डीएम ने छात्रा को टैबलेट देकर उत्साहवर्धन किया। प्रर्थना प्रत्र देकर छात्रा ने डीएम को बताया कि उसके घर में चोरी हो गयी थी। इसके चलते पढाई करने में असुविधा हो रही है। उसके पास न तो मोबाइल है और न लैपटाप है। इस पर डीएम ने छात्रा गरिमा को पढ़ाई करने के लिए टैबलेट दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शासन से अनुमन्य सभी व्यवस्थाएं छात्रा को मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया। डीएम के हाथो टैबलेट मिलते ही मायूस छात्रा का चेहरा खिल उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें