विकास भवन के 16 कार्यालय बंद मिले, दर्जनभर अधिकारी अनुपस्थित रहे
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने विकास भवन में औचक निरीक्षण किया, जिसमें 16 कार्यालय बंद मिले। कई अधिकारी अनुपस्थित थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों का वेतन और एचआरए रोकने का निर्देश दिया, जिससे विभागाध्यक्षों...
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार की सुबह विकास भवन में संचालित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 16 कार्यालय बंद मिले। वहीं कई अधिकारी भी गैरहाजिर रहे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों का वेतन व एचआरए रोकने का निर्देश जारी कर दिया। डीएम की कार्रवाई सम्बंधित विभागाध्यक्षों में खलबली मच गई। डीएम ने मंगलवार को विकास भवन स्थित कार्यालय कक्षों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीडीओ कार्यालय कक्ष, डीडीओ कार्यालय कक्ष, उपायुक्त श्रम रोजगार, डीपीआरओ, जिला बचत अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स एवं मिशन मैनेजर डूडा का कार्यालय कक्ष खुला पाया गया एवं कार्यालयाध्यक्ष उपस्थित रहे। इनके अलावा परियोजना निदेशक/डीआरडीए देवेन्द्र कुमार, एई लघु सिंचाई संजय कुमार जायसवाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमाशंकर, जिला दिव्यांग एवं सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मन्डार, प्रभारी डीपीओ रेनू वर्मा, वरिष्ठ अपर जिला बचत अधिकारी प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, मत्स्य निरीक्षक जंग बहादुर पटेल, जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक अधिकारी राजेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग विपुल चन्द्रा, डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर चौबे एवं जिला ग्रोमोद्योग अधिकारी अम्बुज कुमार के कार्यालय बंद पाए गए एवं अधिकारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित सभी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने वेतन एवं एचआरए रोकने के निर्देश दिये। डीएम की कार्रवाई से सम्बंधित विभागाध्यक्षों में हड़कम्प है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।