Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCourt Sentences Two Men to Three Years in Jail for Harassing Minor

किशोरी से छेड़खानी के दो दोषियों को तीन साल कारावास

Kausambi News - मंगलवार को अदालत ने किशोरी से छेड़खानी के मामले में दो दोषियों को तीन साल की कैद और 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड सुनाया। 18 जून 2019 को पीड़िता खेतों की ओर गई थी, जहां आरोपियों ने उसे पकड़कर छेड़खानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 18 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी से छेड़खानी के दो दोषियों को तीन साल कारावास

किशोरी से छेड़खानी के एक मामले की सुनवाई करते हुए मंगलवार को अदालत ने दो दोषियों को तीन साल कैद की सजा सुनाई। साथ ही 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। पिपरी थाना क्षेत्र की एक किशोरी 18 जून 2019 को खेतों की ओर गई थी। वहां पहले से मौजूद लोधौर गांव के महेंद्र व लाला ने उसे पकड़ लिया और छेड़खानी की। शोर मचाने पर दोनों युवक भाग निकले। मामले में दूसरे दिन पीड़िता की मां की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। मामले का विचारण अपर जिला जज सप्तम बृजेश यादव की अदालत में हुआ। मंगलवार को सुनवाई के दौरान अ​भियोजन की ओर से कुल सात गवाह पेश किए गए। उभय पक्षों के तर्कों को सुनने और पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अदालत ने आरोपी महेंद्र व लाला को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें