Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCelebration of Shab-e-Miraj in Karari Poetic Tributes to Prophet Muhammad

मेराज है नमाज की सजदा रसूल का

Kausambi News - नगर पंचायत करारी में महफिल ए शबे मेराज का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में शायरों ने रसूल ए करीम की शान में नातिया कलाम प्रस्तुत किया। कुरआन की तिलावत के बाद नातिया कलाम का दौर शुरू हुआ। फतेहपुर से आए फजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 28 Jan 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
मेराज है नमाज की सजदा रसूल का

नगर पंचायत करारी में आखिरी नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा की याद में महफिल ए शबे मेराज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुकामी और बाहरी शायरों ने रसूल ए करीम की शान में नातिया कलाम पढ़ कर महफिल को जगा¯¯ए रखा। सोमवार रात करारी स्थित अंसारगंज मोहल्ले के सद्र इमामबाड़े में अंजुमन ए अब्बासिया के तत्वावधान में महफिल शब ए मेराज का आयोजन किया गया। महफिल की शुरुआत कुरआन की तेलावत से हुई। इसके बाद नातिया कलाम का दौर शुरू हुआ। फतेहपुर से आए फजल ने जब यह शेर पढ़ा तो अकीदतमंद झूम उठे उन्होंने पढ़ा-हर आसमान पर है मुसल्ला रसूल का, मेराज है नमाज की सजदा रसूल का। इसके बाद आरिफ जौनपुरी ने कलाम पेश कर वाहवाही बटोरी, उन्होंने पढ़-उनको है याद सिर्फ जमाना रसूल का, हमको है याद सारा घराना रसूल का। रौशन करारवी ने भी बेहतरीन कलाम पढ़ा-किस से कहें न होश में जब रह सके कलीम, अर्शे बरीं पा देखिये जलवा रसूल का। कार्यक्रम का संचालन अनीस जायसी ने किया। महफिल के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर मास्टर फजलुल अब्बास, गुलाम पंजतन, जहूर मेंहदी रिजवी, हैदर अब्बास, जफरुल हसन, फैजी हसन अतरसुइया, जफर रिजवी, अनवार पंजतन और इरफान रिजवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें