सिराथू तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती
Kausambi News - तहसील क्षेत्र सिराथू में अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण गरीबों...
तहसील क्षेत्र सिराथू में जगह-जगह अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। तहसील मुख्यालय सिराथू में एसडीएम के नेतृत्व में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बाबास साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के गरीबों व अति पिछड़ों को समाज की दौड़ में शामिल करने के लिए बहुत सोच-समझकर संविधान का निर्माण किया है। मौजूदा समय में गरीबों व अति पिछड़ों को जो लाभ मिल रहा है वह बाबा साहब की ही देन है। इसके अलावा उन्होंने देश की स्थिति, परिस्थिति को देखते हुए संविधान में धाराओं का निर्माण किया है। इस मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बाबा साहब की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने सयारा स्थित मां शीतला अतिथि गृह में सोमवार की सुबह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। यहां पर पहले उनके द्वारा साफ-सफाई की गई। इसके बाद बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।
मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान का न केवल सम्मान हो रहा है बल्कि उसका कड़ाई से पालन कराते हुए समाज के गरीब तबके लोगों को मजबूत किया जा रहा है। इस दौरान युवा भाजपा नेता राहुल कुशवाहा अजय मौर्या विनोद कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जीपीएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक ने किया माल्यार्पण
देवीगंज स्थित जीपीएस पब्लिक स्कूल में अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रबंधक रमेश कुमार साहू एवं प्रिंसिपल सच्चिदानंद त्रिपाठी समेत सभी शिक्षकों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। माल्यार्पण करने के बाद प्रिंसिपल ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होने दलित मजदूर गरीबों और वंचितों के लिए बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है। संविधान का निर्माण कर भारत के लोगों को गर्व के साथ सिर उठाकर जीने का रास्ता दिखाया है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।