Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBus Carrying Pilgrims Overturns in Madhya Pradesh 19 Injured

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 19 लोग घायल

Kausambi News - मध्यप्रदेश के दमोह सागर से श्रद्धालुओं से भरी एक बस सोमवार की भोर लेहदरी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 12 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इस्माइलपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 24 Feb 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 19 लोग घायल

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के समीप सोमवार की भोर श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 19 श्रद्धालु जख्मी हो गए। इनमें 12 की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद इस्माइलपुर सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मध्यप्रदेश के दमोह सागर से एक बस करीब 55 श्रद्धालुओं को लेकर संगम स्नान कराने महाकुम्भ प्रयागराज गई थी। संगम स्नान के बाद श्रद्धालु रामलला का दर्शन-पूजन करने अयोध्या गए। इसके पश्चात सभी चित्रकूट जा रहे थे। सोमवार की भोर करीब चार बजे लेहदरी गांव के समीप आस्थावानों की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। हादसे के बाद बस में फंसे श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आननफानन तीन एम्बुलेंस बुलाकर सभी 19 घायलों को इस्माइलपुर सीएचसी भेजवाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने 12 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, एकबैग बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से सीएचसी में अफरातफरी का माहौल बन गया। आरोप है कि इलाज में भी लापरवाही की गई।

यह लोग हुए हैं घायल

उमाबाई (52), मीराबाई (50), परमजीत सिंह (66), कल्याण सिंह (50), शीला देवी (50), मालती (85), बटन सिंह (45), चंद्रभान सिंह (40), ज्योति (38), विमला बाई (40), सरोज बाई (60), ओमकार (62), रवि सिंह (52), गोपाल (45), तेराबाई (55), श्यामा बाई (40), नेमा बाई (60), पहाड़ सिंह (60), महेंद्र सिंह (38) घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें