अनुसूचित युवक को बेरहमी से पीटा
Kausambi News - सिराथू के अभिनाश कुमार सरोज ने बताया कि शनिवार को बाजार में चप्पल सिलवाने के दौरान सुशांत सिंह ठाकुर ने उनकी बाइक हटाने को कहा। बाइक हटाने के बाद भी सुशांत ने गाली दी और फिर बेरहमी से पिटाई की। लोगों...

सिराथू कस्बे के वार्ड नम्बर एक निवासी अभिनाश कुमार सरोज ने बताया कि शनिवार की सुबह वह स्थानीय बाजार गया था। वहां पर ओवर ब्रिज के नीचे मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी कर चप्पल सिलवाने लगा। तभी कस्बे का सुशांत सिंह ठाकुर अपनी स्कार्पियो से आया और बाइक हटाने के लिए कहने लगा। बाइक हटा देने के बावजूद उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। सैनी पुलिस ने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना है कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।