Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBrutal Beating in Sirathu Local Man Attacked Over Parked Bike

अनुसूचित युवक को बेरहमी से पीटा

Kausambi News - सिराथू के अभिनाश कुमार सरोज ने बताया कि शनिवार को बाजार में चप्पल सिलवाने के दौरान सुशांत सिंह ठाकुर ने उनकी बाइक हटाने को कहा। बाइक हटाने के बाद भी सुशांत ने गाली दी और फिर बेरहमी से पिटाई की। लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
 अनुसूचित युवक को बेरहमी से पीटा

सिराथू कस्बे के वार्ड नम्बर एक निवासी अभिनाश कुमार सरोज ने बताया कि शनिवार की सुबह वह स्थानीय बाजार गया था। वहां पर ओवर ब्रिज के नीचे मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी कर चप्पल सिलवाने लगा। तभी कस्बे का सुशांत सिंह ठाकुर अपनी स्कार्पियो से आया और बाइक हटाने के लिए कहने लगा। बाइक हटा देने के बावजूद उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। सैनी पुलिस ने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना है कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें