दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित, मुकदमा
Kausambi News - फतेहपुर जिले के टिकरा पनारा गोपालपुर गांव में एक महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति और तीन अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने...

सरायअकिल थाना क्षेत्र के टिकरा पनारा गोपालपुर गांव में ब्याही एक महिला को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की मंतशा खातून पुत्री मो. शहीद ने बताया कि उसका निकाह 21 नवम्बर 2024 को टिकरा पनारा गोपालपुर निवासी मो. जावेद से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही दहेज में बुलेट बाइक और पांच लाख रुपया नकद की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया लेकिन, उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो 14 अप्रैल को ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटकर उसको घर से निकाल दिया। इससे परेशान पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी पति मो. जावेद, सास अफसरी बेगम, चचिया ससुर अहमद शहीद उर्फ छोटू व जेठानी शबीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।