Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBrothers Assault Father and Sister-in-law Over Minor Dispute in Sheikhpur Rasoolpur Village

भाइयों ने देवस्थान पर मिट्टी डालने के विरोध में पिता-भयाहू को पीटा

Kausambi News - शेखपुर रसूलपुर गांव में शनिवार को मामूली विवाद पर भाइयों ने घर में घुसकर पिता और बहू की पिटाई की। महिला के विरोध पर जेठ और उसके तीन भाइयों ने हमला किया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया। घायलों ने थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
भाइयों ने देवस्थान पर मिट्टी डालने के विरोध में पिता-भयाहू को पीटा

चरवा थाने के शेखपुर रसूलपुर गांव में शनिवार दोपहर मामूली विवाद में भाइयों ने घर में घुसकर पिता और भयाहू को जमकर पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शेखपुर रसूलपुर गांव की राजकुमारी देवी पत्नी पुरषोत्तम लाल ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने के लिये बाहर रहता है। उसने तीन दिन पहले शंकर जी के देवस्थान पर मिट्टी डलवाया था। इससे उसके जेठ और देवर नाराज हो गये थे। शनिवार दोपहर वह घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान जेठ अपने तीन भाइयों के साथ उसके घर पहुंचा और गाली गलौच करने लगा। महिला के विरोध करने पर उन सभी ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे पिता खोवालाल को भी पीटा। पिटाई से दोनों को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ससुर-बहू ने थाने जाकर आरोपी भाइयों के खिलाफ घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें