एलकेजी से 5वीं तक कक्षा संचालन बंद करने का निर्देश
Kausambi News - शहजादपुर के स्व. केसी बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा चार के छात्र अंश पटेल की पिटाई के बाद बीईओ ने कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि स्कूल को एलकेजी से कक्षा पांच तक की मान्यता नहीं थी। बीईओ ने कक्षाएं...

स्व. केसी बालिका इंटर कॉलेज शहजादपुर में कक्षा चार के छात्र की पिटाई के मामले में बीईओ ने कार्रवाई की है। जांच में पता चला कि एलकेजी से कक्षा पांच तक की कक्षा संचालित करने की मान्यता नहीं थी। बीईओ ने कक्षाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। स्व. केसी बालिका इंटर कॉलेज शहजादपुर में कक्षा चार के छात्र अंश पटेल को प्रधानाचार्य अजय मौर्या व शिक्षक पियुष पांडेय ने पीट दिया था। इससे उसके कान व पीठ में चोट आई थी। प्रकरण की जानकारी होने पर बीईओ सिराथू प्रज्ञा सिंह ने मामले की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि स्कूल ने कक्षा छह से 10 तक मान्यता ले रखी है, लेकिन एलकेजी से लेकर कक्षा पांच तक की मान्यता नहीं है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने प्रबंधक को निर्देश दिया है कि वह तुंरत एलकेजी से लेकर कक्षा पांच तक की कक्षाओं का संचालन बंद कर दें। जांच में यदि कक्षाएं संचालित मिलीं तो कार्रवाई करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।