Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsATM Fraud Father and Daughter Lose 48 800 to Cybercriminals in Charwa

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 49 हजार रुपये

Kausambi News - 14 फरवरी को राजेश कुमार और उसकी बेटी शालिनी एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वहां दो अज्ञात युवकों ने झांसा देकर शालिनी का एटीएम कार्ड बदल लिया और चार किस्तों में 48,800 रुपये निकाल लिए। राजेश ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 49 हजार रुपये

चरवा थाना क्षेत्र के जलालपुर शाना गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र स्व. बाबूलाल ने बताया कि 14 फरवरी की दोपहर वह बेटी शालिनी के साथ उसका बीओबी का एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने चरवा स्थित एटीएम बूथ गया था। आरोप है कि बूथ पर दो अज्ञात युवक पहले से खड़े थे। इन्होंने झांसा देकर बेटी का एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद चार किस्तों में खाते से 48 हजार 800 रुपये पार कर दिए। मोबाइल में धन निकासी का संदेश देख पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। साथ ही बैंक शाखा जाकर एटीएम कार्ड लॉक कराया। शनिवार को पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। चरवा इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद का कहना है कि जल्द ही साइबर बदमाशों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें