Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAccident Near Bhojpur Canal Bridge Three Bikers Injured in Collision with Car

श्रद्धालुओं की कार से बाइक सवार तीन युवक जख्मी

Kausambi News - सोमवार सुबह भोजपुर नहर पुलिया के पास एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवक जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिषेक के दोनों पैर टूट गए, जबकि लवलेश और दिलीप को सिर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 24 Feb 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं की कार से बाइक सवार तीन युवक जख्मी

पिपरी थाने के भोजपुर नहर पुलिया के समीप सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की कार से बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पिपरहाई गांव निवासी अभिषेक पुत्र संगम लाल सोमवार सुबह अपने साथी लवलेश और दिलीप कुमार के साथ बाइक से प्रयागराज मजदूरी करने जा रहे थे। भोजपुर गांव नहर पुलिया के समीप महाकुंभ स्नान कर लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर बाइक में सामने से टक्कर मारते हुए दीवार से भिड़ गई। हादसे में अभिषेक का दोनो पैर टूट गया। जबकि लवलेश और दिलीप के सिर में चोट लगने से जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, चालक समेत कार को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें