Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsViolent Attack by BJP Leader in Kalyanpur Assault and Robbery Reported

हूटर बजाकर दुकान पहुंचे भाजपा ने की मारपीट, लहराई

Kanpur News - कल्याणपुर, संवाददाता कल्याणपुर के सराय चौराहे पर रविवार रात भाजपा नेता ने अपने साथियों

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 24 Feb 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
हूटर बजाकर दुकान पहुंचे भाजपा ने की मारपीट, लहराई

कल्याणपुर, संवाददाता कल्याणपुर के सराय चौराहे पर रविवार रात भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर तांडव काटा। इस दौरान फूड कॉर्नर लगाने वाले दुकानदार और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की गई। दबंगों ने तलवार और लाठी -डंडे भी लहराए। आरोपितों पर गुल्लक से रुपए लूटने का भी आरोप है। दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मसवानपुर निवासी अमित राठौर सराय चौराहे पर वेज कॉर्नर दुकान लगाते हैं। आरोप है कि रविवार रात एक भाजपा नेता अपने भतीजे और अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर हूटर बजाते हुए उनकी दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंच कर भाजपा नेता ने पुराने विवाद का हवाला देकर अमित के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने अमित और उनके साथियों पर लाठी -डंडों और तलवारों से हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपितों ने गुल्लक से रुपए भी लूटे। दबंग पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें