Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsUP Board High School Intermediate Exams Begin Amid New Regulations

यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से, 94 हजार से अधिक देंगे

Kanpur News - यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से, 94 हजार से अधिक देंगे यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से, 94 हजार से अधिक देंगे यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से, 94 हजार से अधिक देंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 23 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से, 94 हजार से अधिक देंगे

कानपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। पहली बार इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) 2024 लागू किया गया है। पहली बार पेपर आउट होने पर परीक्षा कैंसिल नहीं होगी बल्कि वैकल्पिक प्रश्नपत्र से कराई जाएगी। वर्ष 2025 में 94271 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बोर्ड की परीक्षा नगर के 123 सेंटरों पर होगी। इसके लिए एक ऑनलाइन कंट्रोल रूम जीजीआईसी चुन्नीगंज में बनाया गया है, जहां 16 कर्मचारी 24 घंटे शिफ्टवार निगरानी करेंगे। यहां 12 कम्प्यूटर इस कार्य के लिए लगाए गए हैं। दूसरा कंट्रोल रूम जीआईसी चुन्नीगंज में बनाया गया है, जहां से परीक्षा का संचालन होगा।

पहली बार सेंटरों पर पेपर रखने की व्यवस्था भी बदली गई है। इस बार चार अलमारियों में पेपर रखे गए हैं। पहली अलमारी में पहली शिफ्ट, दूसरी में दूसरी शिफ्ट, तीसरे में पेपर होने के बाद बचे पेपर और चौथे में वैकल्पिक पेपर रखे गए हैं। इसमें चौथी अलमारी की सुरक्षा पुलिस के हवाले है। डबल लॉक की दूसरी दोनों चाबियां पुलिस के पास रहेगी।

परीक्षा में संवेदनशील और अति संवेदनशील सेंटर नहीं बनाए गए हैं। पूरी परीक्षा को 10 जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेंटर पर केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इनकी मौजूदगी में प्रश्नपत्र खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 123 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। नगर और मंडल के 10 उड़नदस्ते भी मुस्तैद रहेंगे। स्टेट ऑब्जर्वर के तौर पर मोहम्मद आफताब को भेजा गया है।

छात्रों को अपने साथ प्रवेश पत्र, आधार और कक्षा 09 (कक्षा 10 के छात्रों के लिए) और कक्षा 11 (कक्षा 12 के छात्रों के लिए) पंजीकरण पत्र ले जाना होगा। किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है। निर्देश दिए गए हैं कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉ. नरेश चंद्र ने बताया कि परीक्षा के तनाव से जुड़ी समस्याओं के बारे छात्र या अभिभावक पूनम सिंह से फोन नंबर 9335978126 और पूजा सचान फोन नंबर 9695916169 से संपर्क कर बात कर सकते हैं। परीक्षा की उलझन मनोवैज्ञानिक इसे दूर करेंगे।

बीएनएसडी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक बी सिंह ने कहा कि सोमवार से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छात्र परीक्षाओं से न घबराएं। तनाव को मन से निकाल कर पेपर को हल करें। पेपर मिलते ही पहले उसे 10 मिनट तक पढ़ें और समझें। फिर सवालों को हल करें। सुंदर चित्र बनाकर लेवलिंग करें। परीक्षाओं के दौरान रिवीजन करें। प्रैक्टिस करें, डाउट क्लियर करें, शेड्यूल के अनुसार पढ़ाई करें, हमेशा पॉजिटिव रहे, स्वस्थ रहें, हेल्दी खाना खाएं, कम से कम 06 घंटे नींद अवश्य लें। माता-पिता से बात करते रहें, मन पर परीक्षाओं का डर को हावी न होने दें, एकाग्रचित होकर पढ़ाई करें।

जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया, परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नकल माफियाओं के खिलाफ नए एक्ट के तहत एक्शन होगा। जिन छात्रों को फीस के अभाव में प्रवेश पत्र नहीं दिए जा रहे थे, उन्हें दिलवा दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए निरीक्षण जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें