Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsStrict Security Measures for Maha Shivratri in Kanpur CCTV Drones and Police Deployment

शिवालयों में रहेगा सुरक्षा का सख्त पहरा, ड्रोन से निगरानी

Kanpur News - शिवालयों में रहेगा सुरक्षा का सख्त पहरा, ड्रोन से निगरानी शिवालयों में रहेगा सुरक्षा का सख्त पहरा, ड्रोन से निगरानी शिवालयों में रहेगा सुरक्षा का सख्त

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 25 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
शिवालयों में रहेगा सुरक्षा का सख्त पहरा, ड्रोन से निगरानी

कानपुर। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में आने वाले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का सख्त पहरा रहेगा। सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन से निगरानी होगी। पुलिस और पीएसी के साथ ही एलआईयू को भी तैनात किया गया है। भक्तों की भीड़ को देखते ही मंगलवार की दोपहर से ही बैरीकेडिंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई। सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी भी परमट पहुंचे। आनंदेश्वर मंदिर परमट, जागेश्वर मंदिर नवाबगंज, वनखंडेश्वर मंदिर पीरोड, जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर, शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं। स्थिति यह रहती है कि देर रात से भक्तों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है। इसे देखते हुए चार पालियों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ एकत्रित न हो इसके दिशा निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि तीन एडीसीपी, चार एसीपी समेत दो सौ पुलिस कर्मी परमठ में लगाए गए हैं। वाहन पार्किंग सिविल लाइंस चौकी की तरफ से ग्रीनपार्क स्टेडियम में और टैफ्को चौराहे की तरफ से नगर निगम बक्कल बैरियर पार्किंग में व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर के अंदर एवं बाहर संपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे एवं एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। परमट मंदिर में भक्त यूनियन बैंक चौराहा से प्रवेश करेंगे जबकि निकासी मंदिर के सामने से गंगाजी के किनारे से होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें