Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsState Award Camp Concludes in Kanpur Scouts and Guides Excel in Discipline and Service

राज्य पुरस्कार के लिए दिया प्रशिक्षण

Kanpur News - कानपुर में स्काउट भवन, बृजेंद्र स्वरूप पार्क में चल रहे पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्काउट गाइड को अनुशासन, मानवीय मूल्य और सेवा भाव सिखाए गए। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 27 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
 राज्य पुरस्कार के लिए दिया प्रशिक्षण

कानपुर। स्काउट भवन, बृजेंद्र स्वरूप पार्क में चल रहे पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर में रविवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्काउट गाइड को अनुशासन, मानवीय मूल्य, कर्तव्य, मित्रता, सेवा भाव और साहसी बनाने के गुर सिखाए गए। जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने कहा कि स्काउट और गाइड ने परीक्षकों के लिखित और मौखिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्यपाल से हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट शशि कुमार शर्मा, लीडर ऑफ द कोर्स गाइड प्रीती मिश्रा, सहायक परीक्षक मनोज यादव, अंजू प्रजापति ने परीक्षा ली। यहां मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, पूनम संधू, जय प्रकाश दक्ष, डॉ. पंकज शुक्ल, डॉ. स्मित तिवारी, शारदा शुक्ला, मिथिलेश पांडे, कौशल राय, प्रीति तिवारी, नीता त्रिपाठी, महेंद्र कुमार, अनुज गुप्ता, ज्योति यादव, रश्मि यादव, शैलजा रावत, सभा शंकर द्विवेदी, शिव शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें