मां की हत्या का अब हुआ अफसोस, पुलिस ने छोड़ने की करता रहा मिन्नतें
Kanpur News - मां की हत्या का अब हुआ अफसोस, पुलिस ने छोड़ने की करता रहा मिन्नतें मां की हत्या का अब हुआ अफसोस, पुलिस ने छोड़ने की करता रहा मिन्नतें

कानपुर। हनुमंतविहार में प्रेम विवाह का विरोध करने पर मां की हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपित बेटे को गुरुवार को जेल भेज दिया। हत्या के बाद बेटे को जहां कोई पछतावा नहीं था, वहीं अगले दिन उसके तेवर ढीले पड़ गए, मां की हत्या का अफसोस होने के साथ वह पुलिसकर्मियों से गलती मान छोड़ने की विनती कर रहा। फतेहपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी पीरनपुर निवासी प्रमिला सिंह के दांत में तकलीफ होने की वजह से वह 30 मार्च को हनुमंत विहार के नारायणपुरी मे रहने वाली बेटी प्रीतू के ससुराल आईं थी। प्रमिला के बेटे राजा का फतेहपुर में एक युवती से प्रेम संबंध है। लड़की और उसके परिवार का चरित्र ठीक न होने के चलते मां इस बात का विरोध करती थी। जबकि, राजा उसी से शादी करना चाहता था। बुधवार सुबह प्रमिला घर के आंगन में कपड़े फैला रही थी, तभी राजा घर का गेट खोलकर जबरन अंदर घुस आया, फिर मां को लात मार दी। शोर-शराबा सुन प्रीतू पति सौरव के साथ बाहर निकली तो राजा ने गालीगलौज करते हुए प्रीतू की ओर चाकू लेकर झपटा। यह देख बेटी को बचाने आईं प्रमिला के सीने पर बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। उधर, हत्यारोपित राजा से पूछताछ कर पुलिस जब उसे जेल भेज रही थी तो उसे अपनी गलती का पछतावा था। साथ ही वह बार-बार पुलिसकर्मियों से गलती मान छोड़ने की मिन्नतें कर रहा। पुलिस की फटकार के बाद हत्यारोपित शांत हो गया। हनुमंत थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि हत्यारोपित से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।