Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsShooting Incident at Liquor Store Young Man Survives Attack in Kalyanpur

लेनदेन के विवाद में नशेबाजों ने फायर झोंका, बचा युवक

Kanpur News - लेनदेन के विवाद में नशेबाजों ने फायर झोंका, बचा युवक लेनदेन के विवाद में नशेबाजों ने फायर झोंका, बचा युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 17 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
लेनदेन के विवाद में नशेबाजों ने फायर झोंका, बचा युवक

कल्याणपुर। रावतपुर के नमक फैक्ट्री चौराहा स्थित शराब ठेके पर हुए विवाद के बाद दबंगों ने युवक की कार पर फायर झोंक दिया। युवक बाल बाल बचा। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बर्रा ए ब्लॉक निवासी विकास सिंह के मुताबिक, रविवार रात वह अपने मामा के साथ नमक फैक्ट्री चौराहा स्थित शराब ठेके पर शराब लेने गया था, तभी वहां खड़ा सुभाष शक्ला, अशरफ अली खान व उनके साथी मामा से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि जब वह अपनी कार में बैठे तो अशरफ व सुभाष ने हत्या की इरादे से उनपर गोली चला दी। लेकिन, तभी सीट गिराकर पीछे झुक जाने के चलते उनकी जान बच गई। वहीं, गोली दोनों ओर के शीशों को छेदती हुई पार निकल गई। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में भी ले लिया है। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

विकास के मामा मोनू ठाकुर के मुताबिक, उनका सुभाष से 25 हजार के लेनदेन का विवाद है। दो दिन पहले ही सुभाष ने जल्द रकम अदा करने की बात कही थी। इसी खुन्नस में सुभाष ने हत्या की इरादे से गोली चलाई।

नमक फैक्ट्री के पास के शराब ठेके के पास लोग यहां नॉनवेज और अन्य फूड स्टालों पर खड़े होकर शराब पीते हैं। आए दिन यहां पर राहगीरों से नशेबाज झगड़ा करते हैं। यहीं पर कुछ महीनों पहले एक नशेबाज ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें