1300 करोड़ से शहर में बनेगा दस मंजिला कैंसर अस्पताल
Kanpur News - 1300 करोड़ से शहर में बनेगा दस मंजिला कैंसर अस्पताल 1300 करोड़ से शहर में बनेगा दस मंजिला कैंसर अस्पताल

कानपुर। जेके कैंसर संस्थान की दुर्दशा और मरीजों को बेहतर इलाज देने के मकसद से शहर में नए कैंसर अस्पताल की तैयारी शुरू हो गई। इसके लिए 1300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की ओर से तैयार इस प्रस्ताव में इलाज की बेहतरीन व्यवस्था समेत अत्याधुनिक सुविधाओं का उल्लेख किया गया। प्राचार्य ने कैंसर अस्पताल के प्रस्ताव को सीएम के पास भेजा। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया, जीटी रोड में हैलट के पास 20,000 स्क्वायर फीट में नए कैंसर संस्थान की स्थापना की योजना तैयार की गई है। निर्माण व उपकरण के लिए 500-500 करोड़ व 300 करोड़ से नर्सिंग हॉस्टल व फैकल्टी निर्माण होगा। प्राचार्य ने बताया, यह अस्पताल दस मंजिला होगा, यहां 18 एडवांस ओटी भी संचालित होगी। प्राचार्य ने भेजे पत्र में कहा गया कि जेके कैंसर संस्थान में कार्यरत चिकित्सकों एवं मैनपावर को इस नए कैंसर संस्थान में समाहित कर लिया जाएगा। संस्थान की भूमि को किसी अन्य चिकित्सकीय कार्य के लिए प्रयोग में लाया जाए। पत्र में 18 जिलों के मरीजों को कैंसर का बेहतर इलाज देने का हवाला दिया गया है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़े 30 सुपर स्पेशलिस्ट चुने गए हैं। प्राचार्य ने बताया कि 14 सर्जरी, 12 मेडिसिन, एक-एक गायनी, ईएनटी में चुने गए हैं। सभी की रैंक 1000 के अंदर है। देशभर में जीएसवीएम का डंका बजने के बाद कॉलेज में उत्साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।