विविधोत्सव में दीपक मिस्टर, श्रेया बनीं मिस फेस्ट
Kanpur News - विविधोत्सव में दीपक मिस्टर, श्रेया बनीं मिस फेस्ट विविधोत्सव में दीपक मिस्टर, श्रेया बनीं मिस फेस्ट विविधोत्सव में दीपक मिस्टर, श्रेया बनीं मिस फेस्ट

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव विविधोत्सव 2025 का बुधवार को समापन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिता और रैम्प वॉक के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सस्टेनेबल फैशन डिजाइनिंग का प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने रैम्प वॉक किया। इसके आधार पर दीपक को मिस्टर और श्रेया को मिस फेस्ट का खिताब मिला। वहीं, छात्रा शिवांगी मिश्रा हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजयी रही। विश्वविद्यालय में पहली बार आयोजित विविधोत्सव का का समापन सेलिब्रेटी नाइट के साथ हुआ। बॉलीवुड गायक अमित गुप्ता ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों को सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले समापन समारोह अकादमिक केंद्र में आयोजित हुआ, जहां विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रो. पाठक ने कहा कि विविधोत्सव ने छात्रों को प्रतिभा दिखाने, टीम वर्क को बढ़ावा देने, विचारों को साझा करने का एक बड़ा मंच प्रदान किया है। कुलपति ने छात्रों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम का संचालन छात्र परिषद के महासचिव रोहित सिंह ने किया। विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. नीरज कुमार सिंह, प्रो.अंशु यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।