Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMassive Crowd at Kanpur Stations for Mahashivratri Pilgrimage to Prayag

शिवरात्रि में कुंभ स्नान को जाने वालों की रेलवे स्टेशनों पर भीड़

Kanpur News - कानपुर देहात,संवाददाता। महाशिवरात्रि क़े मौके पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 25 Feb 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
शिवरात्रि में कुंभ स्नान को जाने वालों की रेलवे स्टेशनों पर भीड़

कानपुर देहात,संवाददाता। महाशिवरात्रि क़े मौके पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं की रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है। इससे मारामारी की स्थिति बन गई है, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान क़े लिए सडक मार्ग से भी कूच कर रहे ।इससे हाई वे पर वाहनों की कतारे लग रही हैं।कुंभ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों व हाई वे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रयाग में चल रहा महाकुंभ का स्नान अंतिम दौर में है, बुधवार को महापर्व शिवरात्रि को होने वाले विशेष स्नान क़े मौके पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने क़े लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयाग क़े लिए कूच कर रहे हैं, रेल गाड़ियों में भीड़ क़े चलते जिले क़े झींझक, रूरा, पुखरायां आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन में सवार होने क़े लिए श्रद्धालुओं में मारामारी की स्थित बन रही है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग सड़क मार्ग से प्रयाग क़े लिए कूच कर रहे हैं। हाई वे पर बडी संख्या में निजी वाहनों क़े साथ ही टूरिस्ट बसों क़े निकलने से बारा टोल पर वाहनों की कटारें लग रही हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ क़े चलते जहां रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं पिछले दिनों हाई - पर खड़े ट्रकों में कुंभ यात्रियों क़े वाहनों क़े टकराने से हुए हादसों को देखते हुए एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने राट्रीय राजमार्गों पर पुलिस बल को अलर्ट रहने व अवैध पार्किंग पर नियंत्रण क़े लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद श्रद्धालुओं क़े सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से आवागमन सुनिश्चित कराने क़े लिए हाई -वे पर पुलिस की चौकसी बढ़ गई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें