सांसद ने महात्मा बुद्ध और आंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया
Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर के आंबेडकर नगर वार्ड में स्थित आंबेडकर पार्क में शनिवार

कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर के आंबेडकर नगर वार्ड में स्थित आंबेडकर पार्क में शनिवार को नगर पंचायत की ओर से कार्यक्रम आयोजित करके महात्मा बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने प्रतिमाओं का अनावरण करने के साथ कहाकि दोनों महापुरुषों ने समाज में समरसता का संदेश दिया है।
अकबरपुर के आंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद ने कहाकि नगर पंचायत की ओर से यह एक उत्कृष्ट कार्य किया गया है। हम सबको अपने महापुरुषों का सम्मान करने के साथ ही उनके दिखाये रास्ते का पालन भी करना चाहिये। उन्होंेने कहाकि डा. आंबेडकर ने संविधान के जरिये सबको समानता का अधिकार देकर समाज में समरसता का भाव पैदा करने का काम किया है। वहीं महात्मा बुद्ध तो समाज के दुख दूर करने के लिये राजपाट छोड़कर चले गये थे। कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में चेयरमैन दीपाली सिंह, मंडल अध्यक्ष शिव विलास मिश्र, प्रमोद मिश्र, सभासद आदेश यादव, जहान सिंह यादव, कंचन मिश्रा, आलोक गुप्ता, बबलू संखवार, आरके गौतम, पवन अग्निहोत्री, मोनू राजावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।