आदर्श क्लब ने बीसीए क्लब को नौ विकेट से हराया
Kanpur News - आदर्श क्लब ने बीसीए क्लब को नौ विकेट से हराया आदर्श क्लब ने बीसीए क्लब को नौ विकेट से हराया आदर्श क्लब ने बीसीए क्लब को नौ विकेट से हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट लीग (केसीए) की केडीएमए क्रिकेट लीग के पहले मैच में आदर्श क्लब ने बीसीए क्लब को नौ विकेट से हराया। दूसरे मैच में नेशनल यूथ ने राइडर्स क्लब को आठ विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में केडीएमए ने कानपुर साउथ को तीन विकेट से हराया। चौथे मैच में बाबेलालू जसराई ने सदर्न क्लब को 37 रन से पराजित किया। राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए पहले मैच में बीसीए क्लब ने 29 ओवर में 85 रन बनाए। टीम की ओर से धनेश वर्मा ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में मृदुल सचान ने छह खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में आदर्श क्लब ने 7.3 ओवर में एक विकेट पर 87 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से राहुल कुमार ने 37 रन बनाए। एचएएल मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में राइडर्स क्लब ने 36.5 ओवर में 153 रन बनाए। टीम की ओर से साहिल खान ने 79 रन बनाए। गेंदबाजी में साहिल मौर्य ने चार, रोहित ने तीन खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में नेशनल यूथ ने 26.1 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से देवराज पांडे व साहिल मौर्य ने 70-70 रन बनाए। साउथ मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में कानपुर साउथ ने 39.3 ओवर में 215 रन बनाए। टीम की ओर से अंश तिवारी ने 55 रन बनाए। गेंदबाजी में सतनाम को तीन, शिवम व अभिनव को दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी केडीएमए ने 39.1 ओवर में सात विकेट पर 218 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से सतनाम सिंह ने 83 रन व सुधांशु चौरसिया ने 73 रन बनाए। आरपीसीए मैदान पर खेले गए चौथे मैच में बाबेलालू जसराई ने 37.1 ओवर में 217 रन बनाए। टीम की ओर से अमित ने 48 रन बनाए। गेंदबाजी में आदर्श त्रिपाठी ने चार, प्रखर ने तीन विकेट लिया। जवाब में सदर्न क्लब की पूरी टीम 35.4 ओवर में 180 रन पर सिमट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।