Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Actor Param Singh Stars in Bollywood Serial Peecha Kartin Parchaiyan

कानपुर की प्रतिभाओं को बड़ा प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं परम

Kanpur News - कानपुर के परम सिंह, जो बॉलीवुड की इला अरुण के सीरियल में युवराज का किरदार निभा रहे हैं, ने बताया कि यह शो राजस्थान के एक सामंती परिवार की कहानी है। परम ने लंदन से एमबीए किया और अभिनय में करियर बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 12 Sep 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर की प्रतिभाओं को बड़ा प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं परम

कानपुर। बॉलीवुड फेम इला अरुण के सीरियल में शहर के परम सिंह युवराज का किरदार निभा रहे हैं। जी थिएटर के टेलीप्ले में प्रसारित होने वाले सीरियल पीछा करती परछाइयां में राजस्थान के एक सामंती परिवार की कहानी है। परम ने बताया कि टीवी की दुनिया में कानपुर को बहुत पसंद किया जा रहा है। लाजपत नगर निवासी परम के पिता जगजीत सिंह और मां मनप्रीत भाटिया हैं। परम ने लंदन से एमबीए करने के बाद अपने शौक को करियर बनाया। एक्टिंग और मॉडलिंग की इच्छा रखने वाले परम टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। परम ने बताया कि कॉलेज में थिएटर किया। 2011 में बैरी जॉन के साथ एक कोर्स पूरा किया और इप्टा (इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन) के साथ नाटक किए। परम ने कहा कि वे कानपुर की प्रतिभाओं को एक बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान करना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें