Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur ACP Program Addresses 52 Complaints Forms SIT for Land Disputes

'टॉक विथ एसीपी' में आईं 52 शिकायतें, सात का निस्तारण

Kanpur News - 'टॉक विथ एसीपी' में आईं 52 शिकायतें, सात का निस्तारण 'टॉक विथ एसीपी' में आईं 52 शिकायतें, सात का निस्तारण

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 23 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
'टॉक विथ एसीपी' में आईं 52 शिकायतें, सात का निस्तारण

कानपुर। टॉक विथ एसीपी कार्यक्रम में रविवार सुबह चकेरी थाने में करीब 52 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा जमीन के विवाद, पारिवारिक मामले समेत विवेचानाओं को लेकर लोग न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। एसीपी चकेरी ने सात शिकायतों को निस्तारण तुंरत किया। जबकि, जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर एसआईटी गठित करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने रामादेवी चौराहे का निरीक्षण किया। चकेरी, महाराजपुर व नर्वल थाना क्षेत्रों में शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए एसीपी चकेरी सुमित रामटेके ने टॉक विथ एसीपी कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को चकेरी थाने से की। शिवकटरा निवासी ममता व अहिरवां निवासी आशीष की पारिवारिक विवाद की समस्या को सुन उन्होंने तुरंत निस्तारण किया। सनिगवां निवासी रोली गुड़िया ने चाकू कांड के मुकदमे को लेकर व हर्षिता सिंह ने पिता पर दर्ज कराई गई। कई एफआईआर को लेकर शिकायत की। वहीं, लंबित पड़ी विवेचानाओं की शिकायत पर उन्होंने विवेचक को फटकार लगाने के अलावा एक तय समय में चार्जशीट व फाइनल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। फरियादियों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने रामादेवी चौराहे का निरीक्षण कर टेंपो चालक व ठेलेवालों से बातकर चौराहे से 50 से 60 मीटर का दायरा छोड़कर एक लेन में रहने का अल्टीमेटम दिया। ऐसा न करने पर कार्रवाई करने की बात कही।

एसीपी चकेरी सुमित रामटेके ने बताया कि करीब 52 शिकायतें आईं, जिसमें सात शिकायतों का निस्तारण किया गया। वहीं जमीन के विवाद के मामले ज्यादा आने पर उन्होंने एसआईटी गठित करने की बात कही। राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही 27 फरवरी तक सर्किल से 50 विवेचनाओं का निस्तारण किया जाएगा।

रामादेवी चौराहे की 28 फरवरी के बाद काया बदलने की पूरी उम्मीद हैं। एसीपी चकेरी सुमित रामटेके का दावा है कि महाकुंभ के बाद चौराहे पर अतिरिक्त फोर्स नियुक्त किया जाएगा। जाम, अतिक्रमण व अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिससे पब्लिक को राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें